ग्वालियर/ विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव आयोग के निर्देश पर अर्धसैनिक बलों(बीएसएफ) की कंपनियों को ग्वालियर जिले में मतदान दिवस तक के लिए भेजा गया था। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव-2023 के मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद जिले में तैनात किए गए अर्धसैनिक बलों की कंपनियां आज अपने नियत स्थान पर रवाना हो गई हैं। अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के ग्वालियर से रवाना होने से पूर्व आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा बीएसएफ के कमांडेंट श्री मनोज एवं बीएसएफ कंपनियों के अन्य अधिकारियों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अमृत मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा एवं जिले के सीएसपी, एसडीओपीगण, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री सत्यप्रकाश मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में उपस्थित बीएसएफ के अधिकारियों ने ग्वालियर पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के लिये किये गये मैनेजमेंट की सराहा की और ग्वालियर पुलिस द्वारा उनके लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने भी बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों द्वारा विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में ग्वालियर पुलिस का सहयोग देने के लिये धन्यवाद दिया। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य बीएसएफ की कंपनियों द्वारा ग्वालियर जिले में आमद देने के उपरान्त ही ग्वालियर पुलिस से समन्वय स्थापित कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाले गये। दिनांक 17.11.2023 को मतदान दिवस पर अर्धसैनिक बलों(बीएसएफ) की कंपनियों द्वारा ग्वालियर पुलिस के साथ मिलकर मतदान को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराया। जिसके बाद उक्त कंपनियां आज अपने नियत स्थान के लिए रवाना हो गई हैं।