आज फिल्म जगत की पहली फिल्म महिला नृत्य निर्देशिका मास्टर जी के नाम से विख्यात अनेक अभिनेत्रियों को नृत्य सिखाने वाली और इन को फिल्मी दुनिया मे स्थापित करने बाली कोरियोग्राफर सरोज खान के जन्मदिन की संगीत और कला प्रेमियों को हार्दिक बधाई इस अवसर पर इन का काव्यात्मक परिचय प्रस्तुत करता हूं
सरोज खान
भारतीय फिल्म जगत मे पहली महिला कोरियोग्राफर का मान प्राप्त करने वाली
अनेक अमिनेत्रियो को नृत्य सिखाने वाली
माधुरी दीक्षित और श्री देवी को अभिनय की ऊंचाईयों पर पहुंचाने वाली
माधुरी दीक्षित को धक धक गर्ल बनाने वाली
सब से अधिक फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त करने वाली
सरोज खान है इस महान कोरियोग्राफर का नाम
मुंबई (महाराष्ट्र ) है इन का जन्मस्थान
पिता किशन चंद्र साथु सिंह माता नौनी सिंह की प्रतिभावान संतान
बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि,मेधावी प्रतिभासंपन्न और ज्ञानवान
बचपन से ही नृत्य कला की ओर रुचि और रूझान
निर्मला नागपाल इन का वास्तविक नाम
इंदौर से प्राथमिक शिक्षा पाई
इंदौर कालेज से स्नातक की उपाधि पाई
तीन वर्ष की अल्प आयु मे फिल्मो मे अभिनय किया
बेबी श्यामा के नाम से फिल्म नजराना मे अभिनय किया
प्रख्यात नृत्य निर्देशक बी सोहन लाल से नृत्य मे प्रशिक्षण प्राप्त किया
बारह वर्ष की आयु मे सहायक नृत्य निर्देशक का काम किया
तेरह साल की उम्र मे सोहनलाल से विवाह किया
कुछ समय उपरांत विवाह से मोहभंग हुआ
सोहन लाल से सबंध बिच्छेद किया
कुछ समय के बाद व्यवसायी सरदार रोशन खान से विवाह किया
फिल्म हावड़ा ब्रिज मे अभिनेत्री मधुबाला के साथ बैकग्राउंड डांसर का काम किया
फिल्म दिल ही तो है मे गाने निगाहें मिलाने को जी चाहता है का नृत्य निर्देशन किया
फिल्म की नायिका नूतन को कोरियोग्राफ किया
अनेक फिल्म अभिनेत्रियो को नृत्य का प्रशिक्षण दिया
वैजयन्ती माला,हेलेन बिंदू,शर्मिला टैगोर प्रीती जिंटा,माधुरी दीक्षित और श्री देवी को नृत्य कला का ज्ञान प्रदान किया
गीता मेरा नाम फिल्म मे स्वतंत्र रूप मे नृत्य निर्देशन किया
मौसम फिल्म मे कमाल का नृत्य निर्देशन किया
हीरो फिल्म मे शानदार नृत्य निर्देशन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया
फिल्म नगीना मे श्री देवी को कुशलतापूर्वक कोरियोग्राफ किया,
फिल्म तेजाब मे माधुरी दीक्षित को गजब का कोरियोग्राफ किया,
फिल्म सोल्जर मे प्रीती जिंटा को शानदार नृत्य निर्देशन प्रदान किया,
तीन हजार से अधिक फिल्मी गानों का सफल नृत्य निर्देशन किया,
पचास वर्ष तक फिल्मी प्रेमियो के दिलों पर राज किया,
अंतिम फिल्म कलंक मे कोरियोग्राफ किया,
अनेक फिल्मोः का पटलेखन किया,
बीरबल दादा,,खंजर,खिलाडी ,हम है बेमिसाल, नजर के सामने भाई भाई, बेनाम और छोटे सरकार मे शानदार लेखन का परिचय दिया
टेलीविजन धारावाहिकों मे भी काम किया
स्टार बन के डांस शो नच बलिये मे जज का काम किया
सोनी टी वी मे उस्तादों के उस्ताद को जज किया
एन डी टी वी के शो नच ले विद सरोज खान का निर्माण किया
शो बूगी बूगी मे जावेद जाफरी और रवि बहल के साथ शो को जज किया
कलर चैनल के कार्यक्रम झलक दिखला जा को जज किया
तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे अभिनय किया
जीवन मे प्राप्त किए अनेक पुरस्कार
तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल किया
फिल्म देवदास के गाने डोला रे डोला के लिए पहला सर्वश्रेष्ट नृत्य निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त किया
फिल्म श्रृंगारम के सभी गानो पर सर्वश्रेष्ट कोरियोग्राफर का दूसरा पुरस्कार अर्जित किया
फिल्म जब हम मिले के गीत ये इश्क के लिए सर्वश्रेष्ट नृत्य निर्देशक का तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया
आठ बार प्रतिष्ठित फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त किया
फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन के लिए पहला सर्वश्रेष्ट कोरियोग्राफर का फिल्म फेयर पुरस्कार अर्जित किया
फिल्म चालबाज के गीत न जाने कहां से आई है यह लडकी का दूसरा फिल्म फेयर पुरस्कार हासिल किया
फिल्म सैलाब के गीत हम को आजकल है इंतजार
के लिए तीसरा फिल्म फेयर पुरस्कार
फिल्म बेटा के गीत धक धक करने लगा के लिए चौथा फिल्म फेयर पुरस्कार
फिल्म खलनायक के गीत चोली के पीछे क्या है के लिए पांचवा फिल्म फेयर पुरस्कार
फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गीत निंबूडा निंबूडा के लिए छठा फिल्म फेयर पुरस्कार
फिल्म देवदास के गीत डोला रे डोला के लिए सातवां फिल्म फेयर पुरस्कार
फिल्म गुरू के गीत बरसो रे के लिए आठवां फिल्म फेयर पुरस्कार
फिल्म लगान के लिए अमेरिकी कोरियोग्राफी पुरस्कार
नंदी पुरस्कार, जी सिने पुरस्कार आइफा लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार
कलाकार एचीवमेंट पुरस्कार
बडे खेद की है बात नही मिला कोई प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार
इतने महान कलाकार का क्यों कर तिरस्कार
जिस के थे वो सही हकदार
क्यों इस पुरस्कार से वंचित किया यह सब हम भारतीयों की समझ से है बाहर
हे सर्वश्रेष्ट नृत्य कला की साम्राज्ञी आप को शत शत प्रणाम
आप की कला साधना को सलाम
हर भारतीय को आप की सेवाओ पर गर्व और गुमान
भारतीय इतिहास मे सदा अंकित रहेगा आप का यशस्वी नाम