जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. ने शनिवार को मतगणना संबंधी गणना पर्यवेक्षक, सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं एआरओ के उ.मा. विद्यालय क्रमांक 2 में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। 7 कक्षों में मतगणना संबंधी यह पहला प्रशिक्षण दो सिफ्टों में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण विधानसभा स्तर एवं राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने प्रशिक्षणार्थियों से दी जा रही ट्रेनिंग को बारीकी से समझने के निर्देश दिए। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार एवं नियमों को ध्यान में रखते हुए मतगणना कराने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से फीडबैक लिया और प्रश्न पूछे। मतगणना में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों के लिए मोबाइल फोन ले जाना, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही धूम्रपान भी निषेध रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 3 दिसंबर को मतगणना स्थल पर सुबह 6 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमः शिवाय अरजरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना संबंधी, डाक मतपत्र, ईव्हीएम से काउंटिंग सहित व्हीव्हीपैट पर्चियों की गणना के संबंध में ट्रेनिंग दी गई।