ग्वालियर / विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए यह शिविर शहर के विभिन्न वार्डों में तो लगाये ही जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर के सार्थक परिणाम मिल रहे हैं, जिस कारण शिविर में आने वाले हितग्राही अपना हितलाभ पाकर खुशी-खुशी घर जा रहे हैं। उक्ताशय के विचार प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 19 के अंतर्गत आयोजित शिविर में व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, पार्षद श्री अनिल सांखला, श्री कपिल शर्मा, जिला प्रभारी श्री सुघर सिंह पवैया सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सांसद श्री शेजलवकर जी ने कहा कि मोदी की गारंटी गाड़ी देश के कौने-कौने में पहुंच रही है। यह गाड़ी युवाओं और महिला शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका लोग लाभ उठा रहे हैं।
इस अवसर पर सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविरों के माध्यम से नगर निगम ग्वालियर के हजारों हितग्राहियों को प्रदेश व केन्द्र की योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
शिविर के नोडल अधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर के क्षेत्रीय कार्यालय 19 के अंतर्गत वार्ड 44,46 व 50 के लिए गोरखी व स्काउट महाराज बाडा एवं खुर्जे वाला मोहल्ला निगम मार्केट में आयोजित हितग्राही शिविर के दौरान 14075 हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें गोरखी व स्काउट महाराज बाडा में 8546 लोगों ने एवं खुर्जे वाला मोहल्ला निगम मार्केट पर 5529 हितग्राहियों ने शिविर का लाभ लिया।
हितग्राहियों को इन योजनाओं का मिला लाभ
भारत विकसित संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया गया।
5 जनवरी को इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर
भारत विकसित संकल्प यात्रा के द्वारा आज इन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएगें। जिसमें दिनांक 05 जनवरी 2024 को क्षेत्रीय कार्यालय 20 के अंतर्गत वार्ड 47,48,51 व 53 के लिए जनमित्र केन्द्र बरार समाज एवं बजरंग गढ़ पुलिया गोमती की फडी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।