नई दिल्ली / अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले दिल्ली में भी भक्ति की बयार बहने जा रही है। जानकारी के अनुसार सबकी सुख शांति और तरक्की के लिए दिल्ली की सभी विधानसभाओं में अब हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, पार्षद भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन प्रति मंगलवार करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पहले भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन होता रहा है। लेकिन अब इसे हर महीने व्यवस्थित तरीके से करने का निर्णय लिया गया है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम दिल्ली के सभी निवासियों को सुंदरकांड पाठ में शामिल होने का निमंत्रण देते हैं