ग्वालियर/ गौरवशाली गणतंत्र का शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस सम्पूर्ण जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। यहाँ संयुक्त राजस्व भवन प्रांगण में संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। संभाग आयुक्त श्री सिंह ने सभी शासकीय सेवकों को 75वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी। साथ ही कर्तव्यनिष्ठता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर आम जन की समस्याओं का समाधान करने का आह्वान किया।
ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा समाज व राष्ट्र की भलाई के लिए लोगों को जोड़कर काम करने की जरूरत है। तेज चलिए न चलिए पर साथ जरूर चलिए। समाज को जोड़ने का यत्न करते रहिए। आपस मे असहमति भले ही हो, एक-दूसरे की राय का सम्मान करें और आगे बढ़ते रहें। समाज में विवादों को कम करने के काम में जुटे रहें।
गौरवशाली गणतंत्र दिवस की सुखद बेला में आयोजित हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
भारतीय गणतंत्र के शीर्ष उत्सव पर जिले में शहर से लेकर गाँव-गाँव तक गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया