बाइट-राजेश चंदेल,एसपी,ग्वालियर
ग्वालियर शहर के सिरोल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव फांसी पर लटके मिलने से सनसनी फैल गई है। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले अचल उसके पिता जीतू उर्फ जितेंद्र एवं मां त्रिवेणी देवी के शव फांसी पर लटके मिले हैं। घटना का पता उस समय चला जब घर पर काम करने वाली एक महिला ने जितेंद्र के घर का दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने पड़ोसी और पुलिस को इसकी सूचना दी। यह मकान दो दिन से बंद था ।सिरोल पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची मकान का अंदर से ताला लगा हुआ था।सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली के ए ब्लॉक के कैलाश भवन नामक मकान में जीतू उर्फ जितेंद्र झा त्रिवेणी बाई और उनका बेटा अचल रहते थे। जितेंद्र झा प्रॉपर्टी डीलर है जबकि उनकी पत्नी त्रिवेणी आर्मी स्कूल में शिक्षिका है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा स्कूली छात्र अचल को परेशान किए जाने का जिक्र किया गया है।
बाइट-विनोद झा,मृतक का चाचा
पुलिस ने संभावना जताई है कि पहले अचल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की इसके बाद माता-पिता ने अपने आप को खत्म कर लिया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। लेकिन इस सामूहिक आत्महत्या से शहर भर में सनसनी फैल गई है।