ग्वालियर / ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ.आर.के. राजौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ.आर.के.राजौरिया ने बताया कि ग्वालियर जिले में बेटी-बेटा के अन्तर को बराबर (समान)करने के उद्देश्य से ग्वालियर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यह रथ आमजन को जागरूक करने का काम करेगा, जिससे ग्वालियर जिले में निश्चित तौर पर ही लिंग अनुपात में समानता आयगी। उन्होंने आमजन से अपील कि है कि बेटियों को पढ़ायें और अपने पैरों पर खड़ा होने दें उसके बाद ही उनकी शादी करें, बेटियां आज कहीं भी बेटों से कम नहीं, हर क्षेत्र में बेटियां बेटियां आगे बढ़ रही हैं। हमें बेटा-बेटी के साथ समानता का व्यवहार करना है