सराफा कारोबारी से 2 करोड़ की लूट करने वाले बाप-बेटे को महोबा पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर के बाद पकड़ा

 

दतिया/ चार माह पूर्व दतिया पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हुए पिता-पुत्र को उत्तर प्रदेश की महोबा पुलिस ने बुधवार तड़के वहां सराफा कारोबारी से लूट और हत्या के मामले में एक शार्ट एनकाउंटर बाद पकड़ लिया है। पिता पर दस हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने इस मामले में ग्वालियर की डबरा तहसील के दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है।कोतवाली दतिया टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बदमाश शकूर पुत्र गफूर व उसका बेटा नईम निवासी बासन का पुरा दतिया 28 अक्टूबर 2023 को झांसी चुंगी से उस समय भाग निकले थे, जब पुलिस उन्हें पकड़कर ले जा रही थी। पिता पुत्र पर कई संगीन प्रकरण न्यायालय विचाराधीन हैं। शकूर पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित है।
25 जनवरी 2024 को महोबा के सराफा कारोबारी अजय कांत सोनी पर बदमाशों ने हमला कर दो करोड़ मूल्य से अधिक के सोने चांदी के आभूषण व ढाई लाख की नगदी सहित बैग लूट लिया था। 28 जनवरी को कारोबारी की मौत हो गई थी।इस मामले में महोबा पुलिस ने तीन आरोपितों सईद, उसके पिता सिकंदर उर्फ अब्दुल हमीद निवासी पहाड़िया थाना महोबकंठ जनपद महोबा और दतिया के इंदरगढ़ क्षेत्र के रानीपुरा क्षेत्र के रहने वाले आनंद प्रजापति को गिरफ्तार कर इनसे एक किलो सोने के आभूषण व साढ़े 12 किलो चांदी के जेवरात तथा 45 हजार की नगदी बरामद की थी।
पूछताछ के आधार पर वारदात में दतिया निवासी पिता पुत्र शकूर-नईम के नाम सामने आए थे। बुधवार तड़के महोबा पुलिस ने राजमार्ग किनारे जमाला मोड़ पर मुठभेड़ के दौरान शकूर-नईम के अलावा इनके सहयोगी याकूब पुत्र स्व हैदर निवासी गोमती पुरा बिजली घर के पीछे डबरा, अमित ऊर्फ निक्की सोनी पुत्र रवि सोनी निवासी जवाहर गंज कस्बा डबरा, जिला ग्वालियर को भी गिरफ्तार कर लिया। शकूर और नईम के पैर में गोली लगी है।

इनके कब्जे से तीन तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल तथा 8 किलो चांदी आभूषण व 4 सौ ग्राम सोने के जेवरात पिघलाया हुआ तथा 25 लाख की नकदी बरामद की है। डबरा के रवि सोनी बालाजी मिष्ठान भंडार एवं बालाजी ज्वैलर्स के संचालक है वहीं, याकूब भाजपा नेता व साउंड व बैंड की दुकान संचालित करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *