चंबल में डकैतों की दस्तक: खदान के दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा, लूटपाट

 

मुरैना/ जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कोसकपुरा रोड पर रोक नामक स्थान पर पत्थर की बड़ी खदान है. ठेकेदार संदीप धाकड़ करीब 10 साल से इस खदान को लीज पर लिए हैं. उसने पत्थर से गिट्टी बनाने के लिए क्रेशर प्लांट भी लगा रखा है. सोमवार को ठेकेदार संदीप धाकड़ शादी में शामिल होने के लिए अपने मामा के यहां परसोटा गांव गए थे. खदान पर ट्रैक्टर चालक रामबरन कुशवाह ओर जेसीबी ऑपरेटर सूरज प्रजापति थे. रात को खाना खाने के बाद दोनों कर्मचारी सो रहे थे. रात करीब 11 बजे एक दर्जन हथियारबंद बदमाश वहां पर आ धमके

खदान कर्मियों को पीटा, ट्रैक्टर व बाइक लूटकर ले गए

डकैतों ने आते ही दोनों की खटिया पलटकर जमीन पर गिरा दिया. अचानक हुई इस घटना से वे दोनों खड़े हुए तो सामने हथियारबंद बदमाशो को देखकर डर गए. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेकर उनके पीछे की तरफ हाथ बांधकर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद मारपीट करते हुए खदान मालिक के बारे में पूछने लगे. पूछताछ करने के बाद बदमाशों ने लात-घूसों से कर्मचारियों की पिटाई करते हुए उनकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिए. इसके बाद 7-8 बदमाश ट्रैक्टर-ट्रॉली में गैस सिलेंडर व ड्रम के साथ खाने-पीने का सामान डालकर ले गए

पुलिस की कई टीमों ने जंगल में चलाया तलाशी अभियान

इसके बाद बदमाश उनकी बाइक का ताला तोड़कर ले गए. बदमाशों के जाने के बाद दोनों ने शोर मचाया तो पास स्थित एक मंदिर से पुजारी दौड़कर आये. उन्होंने दोनों कर्मचारियों को बंधन मुक्त कर फोन से इसकी सूचना क्रेशर मालिक को दी. ठेकेदार संदीप धाकड़ कार्यक्रम छोड़कर करीब एक घंटे में अपनी खदान पर पहुंच गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से पूछताछ की. इसके बाद डकैतों की तलाश में रातभर जंगल मे सर्चिंग की. वहीं, ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि कुछ बदमाश आए थे, चोरी हुई है. जिस डकैत का नाम लिया जा रहा है, उसका मुरैना जिले में मूवमेंट नहीं है हालांकि पुलिस पार्टियां तलाशी में लगी हुई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *