जेयू: युवा उत्सव में 11विश्वविद्यालयों से आईं टीमों ने किया अपनी कला कौशल का प्रदर्शन, युवा उत्सव के पहले दिन हुईं 10 स्पर्धाएं,कार्टूनिंग के माध्यम से छात्रों ने बताई ‘चन्द्रयान की सफलता’ , युवाओं में मोबाइल के प्रति बढ़ता आकर्षण

 

ग्वालियर /जीवाजी विश्वविद्यालय में शुक्रवार से तीन दिवसीय अंतर विवि स्तरीय युवा उत्सव की शुरूआत हो गई। पहले दिन 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि के कुलगुरू प्रो. अरविंद शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता जेयू के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजा मानसिंह कला एवं संगीत विवि के कुलगुरू प्रो.साहित्य कुमार नाहर व जेयू के कुलाधिसचिव प्रो.डीएन गोस्वामी उपस्थित रहे।प्रो.जेएन गौतम के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम से पूर्व सभी विव के दलों ने स्वामी विवेकानंद गार्डन से अटल सभागार तक प्रोसेशन निकाला। इस मौके पर प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला ने कहा कि अगर कोई तनाव में हैं इसका सबसे अच्छा उपाय है संगीत, संगीत से तनाव दूर होता है।संगीत की तरंग हमें ईश्वर से जोडती है। हार जीत के लिए नहीं बेहतर प्रदर्शन के लिए भाग लेना चाहिए। संगीत को संरक्षित करने के लिए संगीत विश्वविद्यालय बनाए गए। आपको प्रकृति से जुड़े रहना है और रोगों से मुक्त रहना है। उन्होंने कहा कि कल्चर और एग्रिकल्चर में गहरा सम्बन्ध है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो.नाहर ने कहा कि जहाँ युवा है वहां तरंग है और जहाँ तरंग है वहां युवा है।प्रो. डीएन गोस्वामी ने कहा कि युवा उत्सव का मंच युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। एक दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. अविनाश तिवारी ने कहा कि युवाओं के बीच में रहोगे तो युवा बने रहोगे। युवाओं को आगे बढ़ाना है तो इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए। मेरे शब्दकोष में हार जीत नहीं बल्कि सफल और असफल क्योंकि व्यक्ति असफलता से ही सफलता की ओर बढ़ता है। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव से छात्रों की कला बाहर आती है।कार्यक्रम के दौरान स्मारिका का विमोचन किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। युवा उत्सव में शामिल हुईं टीमों में से विक्रम विवि की छात्रा क्षिति पटेल ने चंद्रयान की सफलता के बारे में बताया वहीं राजा मानसिंह के छात्र सौमाभा ने युवाओं का मोबाइल के प्रति बढ़ता आकर्षण बताया। स्किट के माध्यम से छात्र छात्राओं ने समाज में नारी की दुर्दशा को दिखाया कि किस प्रकार भेदभाव किया जाता है। वहीं दल क्रमांक आठ के छात्र छात्राओं ने मोबाइल का दुरूपयोग युवा किस प्रकार कर रहा है इसके बारे में बताया।परकुशन, नॉन परकुशन में छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी। माईम के माध्यम से युवाओं की खराब होती दिनचर्या को दिखाया।वहीं पाश्चात्य ग्रुप में समीक्षा, हिमांशी, साक्षी, हर्षिता, कंचन,एंजिला ने नेवर एनफ, रिवर रोर, स्पीच लेस पर शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधिकारी कर्मचारी सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आस्था तोमर व आभार व्यक्त प्रो.मुकुल तेलंग ने किया।

युवा उत्सव में कलःयुवा उत्सव में शनिवार को 12 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।इसमें शास्त्रीय एकल नृत्य,शास्त्रीय एकल गायन,मिमिक्री,समूह नृत्य फोक,ऑन द स्पॉट पेंटिंग,रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कॉलाज,भारतीय समूह गायन,लाइट वोकल सोलो,भाषण, डिबेट प्रतियोगिताएं होंगी।प्रतियोगिताएं सुबह 09:00 बजे से शुरू होंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *