मुरैना : खाद्य सुरक्षा विभाग के विशेष दल ने 16 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाही कर 43 नमूने लिए

 

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन मुरैना डॉ. राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्यप्रदेश के विशेष दल ने 21 फरवरी, बुधवार को 16 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही कर 43 नमूने लिए।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन मुरैना के अभिहित अधिकारी ने बताया कि जय बजरंज डेयरी जौरा से मिश्रित दूध के 1, दशरथ सिंह गुर्जर जौरा से मिश्रित दूध के 7, गुरू बाबा एग्रो प्रा.लि. बानमौर से पापड़, मैदा के 5, मां पार्वती डेयरी पोरसा से मिश्रित दूध के 3, श्यामू राजावत डेयरी पोरसा से मिश्रित दूध के 1, दांगी बाबा दुग्ध डेयरी जौरा से मिश्रित दूध के 1, कामतानाथ डेयरी ग्राम पियनी पोरसा से मिश्रित दूध के 2, बजरंग डेयरी जौरा से पनीर, घी के 2, हरेन्द्र डेयरी ग्राम गिदोली पोरसा से मिश्रित दूध के 2, मोर मुकुट मिष्ठान भंडार जौरा से सोयाबीन, घी, मिल्क केक, मावा के 4, दाऊजी मिष्ठान भंडार मुरैना से बेसन के लड्डे, सोहन पपड़ी के 2, रामरतन मल्टी फूड प्रोडक्ट प्रा.लि. मुरैना से मिश्रित दूध के 2, दण्डोतिया डेयरी प्रोडक्ट मुरैना से मावा के 1, पूनम डेयरी शिक्षक कॉलोनी मुरैना से घी के 2 नमूने लिये। बाबा पेठा फैक्ट्री भिण्ड रोड़ पोरसा से पेठा, शक्कर, सपरेटा दूध के 3 सेम्पल लेकर फर्म का खाद्य पंजीयन नहीं पाये जाने पर विक्रय, निर्माण निषेध करने के उद्देश्य से पेठा फैक्ट्री को शटडाउन किया गया। ओम शुभ लाभ एग्रोटेक प्रा.लि. बानमौर से गेहूं, आटा के 5 नमूने लिये गये। जिन्हें लैब के लिये परीक्षण हेतु भेजा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *