ग्वालियर / जिले में घरेलू गैस के दुरूपयोग और गैस की अवैध रीफिलिंग के खिलाफ विशेष मुहिम जारी है। इस कड़ी में खाद्य विभाग की टीम ने सिरोल रोड स्थित एक दुकान पर अवैध रिफिलिंग करते हुए पाए गए 3 सिलेंडर सहित रिफिल कनवर्टर जप्त किया है। संबंधित दुकान मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इस मुहिम को और तेज करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।