सेवा निवृत्ति पर अरुण सिंह भदौरिया का हुआ सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित

ग्वालियर/लाईट मशीनरी एवं विद्युत यांत्रिक ,उप संभाग , जल संसाधन विभाग ग्वालियर में सेवारत रहे अरुण सिंह भदौरिया की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर गत दिवस उन्हें सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया और सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप स्वर्णकार ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया ,शाॅल व श्रीफल भेंट किया गया , सेक्शन प्रभारी इंजी. आर सी चिराड़ ने स्मृति चिन्ह व शॉल एवं इंजी. पंकज चौहान ने भी पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया।


इस अवसर पर अरुण भदोरिया के कार्य एवं उनके व्यवहार पर सकारात्मक चर्चा करते हुए प्रदीप स्वर्णकार ने कहा “भदौरिया का स्वभाव एवं कार्य की प्रति लगन बहुत ही सराहनीय रहा।” उन्होंने भदौरिया के सुखी, स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।


इसी क्रम में सेक्शन प्रभारी इंजीनियर आर सी चिराड़ ने अरुण भदौरिया के सौम्य एवं सरल ,व्यवहार की भूरि -भूरि प्रशंसा की और कर्मचारियों को उनसे प्रेरणा लेने की भी बात कही। इसी प्रकार इंजीनियर पंकज चौहान ने भी उनके कार्य के प्रति समर्पण भाव को उल्लेखित किया। कार्यक्रम का संचालन इंजी. राम चरण चिराड़ ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारी गणों में आशा शूरी, ज्योति गुप्ता, ब्रजेश सिंह बैस, अजय कटारिया,
एच एस सिकरवार, प्रदीप गुप्ता, जीतेंद्र भटनागर,पूर्व में सेवानिवृत्त लिपिक बी के बाथम ,बलवीर सिंह, तुलाराम सहित सेवारत भगवान दास ,सईद खान, नरेंद्र बाथम आदि ने पुष्पहार पहनाकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर अरुण भदौरिया के परिजन एवं इष्ट मित्र आदि सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
अंत सभी का आभार प्रदर्शन इंजी. आर सी चिराड़ ने किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में सभी ने अल्पाहार लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *