भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की रॉकेट लॉन्च के विज्ञापन में चीन झंडा (China Flag) होने पर एमके स्टालिन सरकार को कड़ी फटकार के बाद डीएमके अपनी गलती स्वीकार की है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता व तमिलनाडु की मंत्री अनीता राधाकृष्णन ने इसे विज्ञापन में ‘छोटी सी गलती’ बताया है।
तमिलनाडु में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स से संबंधित उनके विज्ञापन में ‘चीनी झंडा’ दिखाने को लेकर भाजपा ने भी डीएम के को निशाने पर लिया। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञापन तमिलनाडु की पशुपालन मंत्री अनिता राधाकृष्णन से चलवाया था, जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में ऐसा किया था।
वहीं इस पूरे विवाद पर उनकी टिप्पणी नहीं आई लेकिन थूथुकुडी सांसद कनिमोझी ने अपनी पार्टी का बचाव किया था। डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि भारत ने चीन को दुश्मन देश घोषित नहीं किया है। उन्होंने बीजेपी को याद दिलाया कि पीएम मोदी ने खुद चीनी नेता शी जिनपिंग को भारत में आमंत्रित किया था