शोले फिल्म में सांभा का यादगार किरदार निभाने वाले मैक मोहन अब इस दुनिया में नहीं रहे। यह महान अभिनेता अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लेता था। आपको बता दे की मैक मोहन एक ऐसे कलाकार थे जो हमेशा ही साइड कलाकार के रूप में लोगों को प्रभावित करते नजर आते थे। सांभा का किरदार निभा कर उन्होंने जिस अंदाज में अपनी काबिलियत को दिखाया था उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। बहुत कम लोगों को ही जानकारी है कि साल 1938 में उनका जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था, इस महान अभिनेता ने अपनी अंतिम साल 2010 में ली थी