ग्वालियर / भिंड। भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र में भाजपा की वर्तमान सांसद व लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय के मुकाबले कांग्रेस नया चेहरा उतार सकती हैं। कांग्रेस आलाकमान के सामने कई नाम विचार में है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस भिंड की पूर्व जनपद अध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री संजू जाटव को मैदान में उतार सकती हैं।
भिंड में बेहद लोकप्रिय व सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहने वाली संजू जाटव का नाम कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के समक्ष पार्टी के प्रभावशाली लोगों ने उठाया हैं। लोगों ने कहा है कि भिंड दतिया सीट जीतना है तो कांग्रेस से संजू जाटव को प्रत्याशी बना दों। कांग्रेस नेताओं ने भी संजू जाटव के नाम पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। इधर वैसे संजू जाटव ने भी टिकट के लिये प्रयास करना शुरू कर दिया हैं। वह भिंड दतिया में स्थानीय कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में हैं