ग्वालियर/ मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत परिणय सूत्र में बंध रहे सभी वर-वधु एक दूसरे के मातापिता का सम्मान करें तथा अपने घर के साथ ही अपने आस पास गली व मोहल्ले में स्वच्छता का ध्यान रखें और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रोत्सहित करें। उक्ताशय के विचार महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयेाजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यअतिथि के रुप में वर-वधु को आर्शीवाद प्रदान करते हुए व्यक्त किए।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयेाजित कार्यक्रम में सामूहिक विवाह सम्मेलन में आज 41 जोडों के विवाह सम्पन्न कराए गए। सम्मलेन में पूर्ण विधिविधान एवं रीतिरिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराए गए। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल की सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती सुनीता अरुणेश कुशवाह, नोडल अधिकारी जनकल्याण श्रीमती पूर्वी अग्रवाल, श्रमकल्याण अधिकारी श्री विजय बरुआ, सहायक जनकल्याण अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव, पंडित धीरज शर्मा, श्री प्रेमनाथ चैधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी नव विवाहित जोडों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। आर्शीवाद समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा सभी कन्याओं को 49 हजार रुपए का चेक उपहार स्वरुप प्रदान किया गया।