केंद्रीय मंत्री ने रावत समाज की बैठक में भ्रष्टाचारी व लैंड माफ़िया को किया आगाह , pds में अनियमता करेंगे ख़त्म और ज़मीन क़ब्ज़ा से छुड़ाएँगे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में तूफ़ानी कार्यक्रमों का दौर जारी है।आज अपने प्रवास के तीसरे दिन अशोकनगर में केंद्रीय मंत्री ने कटारिया / रावत समाज को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा सिंधिया परिवार के साथ इस समाज का सम्बंध सदियों पुराना है। मेरे पूर्वज महादजी महाराज ने आपको जागीरदार – लंबरदार बनाया था। हम दोनो ऐसे समाज से आते है जिसके एक हाथ में हल और दूसरे में तलवार रहता है (मराठा)। आक्रांताओं के ख़िलाफ़ मिलकर हमने युद्ध लड़ा है ।

सिंधिया परिवार का मुखिया होने के नाते मैं तन मन के साथ सदैव खड़ा रहा है । अब हम सब को मिलकर आगामी 7 तारीख़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है ।

PDS में अनियमितता ख़त्म होगी
राशन के दुकाने पर जो ग़लत हो रहा है और ज़मीन पर जो क़ब्ज़ा हो रहा है, उसे हम ख़त्म करेंगे । राजनीति होती है जनसेवा के लिए ना की जनता को परेशान करने के लिए ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने अब की बार 400 पार का नारा दिया है, हमें अपने पोलिंग पर ध्यान देना है; हर पोलिंग बूथ पर कम से कम 370 वोट बढ़ाने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *