बॉलीवुड सुपरस्टार बॉबी देओल ‘एनिमल’ फिल्म के बाद से ही काफी चर्चाओं में हैं। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में विलेन का रोल निभाने के बाद बॉबी की किस्मत बदल चुकी हैं। ‘एनिमल’ के बाद वे लॉर्ड बॉबी देओल बन चुके हैं। इस फिल्म के बाद बॉबी को कोई फिल्मों का ऑफर भी मिल चुका हैं। हाल ही में बॉबी देओल की नई फिल्म ‘कंगुवा’ का टीजर भी रिलीज हुआ हैं। टीजर में बॉबी का खुंखार लुक देखने को मिला हैं। ‘एनिमल’ के बाद ‘कंगुवा’ में भी बॉबी विलेन के रोल में दिखाई देंगे। इसमे वे विलेन उधीरन के रोल में दिखाई देंगे। इसी बीच बॉबी देओल ने अपना लुक चेंज किया हैं। ‘कंगुवा’ के शुटिंग के बाद लॉर्ड बॉबी नये लुक में दिखे हैं। शायद अपनी किसी नई फिल्म के लिए बॉबी ने अपना लुक चेंज किया हैं। बॉबी ने अपना हेयरस्टाइल चेंज किया हैं। बता दे ‘कंगुवा’ के बाद बॉबी साउथ के कोई बड़े स्टार की बिग बजट फिल्मों में दिखाई देनेवाले हैं।