थाना कैलारस पुलिस द्वारा 10 पेटी मदिरा प्लेन मय एक लाल रंग की क्विड कार क्र. यूपी 85 बीसी 9615 कार कीमती कुल कीमत 500000 रूपये जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मुरैना जिले में अवैध शराब के परिवहन एवं विक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अरविन्द ठाकुर जी द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 शांतिपूर्ण कराये जाने को दृष्टिगत रखते हुए जिलेभर मे अवैध शराब की विक्री एवं परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर श्रीमान एसडीओपी महोदय कैलारस श्री रवि सोनेर के मार्ग दर्शन में दिनांक 26.04.2024 को थाना प्रभारी कैलारस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग की क्विड कार सबलगढ तरफ से 10 पेटी अवैध शराब लेकर ग्राम पचेखा तरफ लोकसभा चुनाव मे प्रयोग करने हेतु डम्प करने जा रहा है । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त लाल रंग की कार क्र. यूपी 85 बीसी 9615 को जप्त कर उसमे रखीज 10 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब सहित आरोपी अनंतपाल उर्फ गब्बर सिकरवार पुत्र निहाल सिंह सिकरवार को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 26.04.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग की क्विड कार सबलगढ तरफ से 10 पेटी अवैध शराब लेकर ग्राम पचेखा तरफ लोकसभा चुनाव मे प्रयोग करने हेतु डम्प करने जा रहा है उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए नैपरी तिराहे पर जाकर सबलगढ तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु की तभी करीबन 10 मिनट बाद एक लाल रंग की क्विड कार क्र. यूपी 85 बीसी 9615 आयी उसे पुलिस बल की मदद से रोका तो नही रुकी और हमराही फोर्स की मदद से रोकने का प्रयास किया लेकिन कार का चालक कार को नैपरी गांव तरफ से बृजगढी रोड पर भगाकर ले जाने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पीछा करते हुये तब पुलिस द्वारा उसका पीछा किया रेल्वे ब्रिज के पास ओवरटेक करके पकडा उक्त कार पर रजिस्ट्रेशन यूपी 85 बीसी 9615 अंकित था बाद कार चालक को कार से उतारकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अनंतपाल सिह सिकरवार उर्फ गब्बर पुत्र निहाल सिह सिकरवार उम्र 32 साल निवासी ग्राम पचेखा थाना कैलारस का होना बताया बाद उक्त लाल रंग की क्विड कार की तलाशी ली तो पीछे वाली लंबी सीट के ऊपर एवं नीचे 10 खाकी रंग के कार्टून रखे पाये गये जिन्हे राह