ग्वालियर/ प्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह एवं श्री ध्यानेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी राजमाता श्रीमती माधवी राजे सिंधिया के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजमाता जी का जाना सिंधिया परिवार के साथ ही ग्वालियर के लिए अपूरणीय क्षति है। राजमाता साहब ने हमेशा गरीबों, वंचितों एवं जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया। महल परम्परा का बखूबी निर्वहन करने के साथ ही राजघराने का मान-सम्मान बढ़ाया। उनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।