अमजद खान ने विलेन के किरदार में बॉलीवुड में खूब नाम कमाया था। एक्टर का डाकू गब्बर सिंह का किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। एक्टिंग के अलावा उनकी लव स्टोरी भी काफी मशहूर है।
रील लाइफ में भले ही अमजद एक बड़े विलेन थे लेकिन असल जिंदगी में वह एक अच्छे पति और पिता थे। उनकी पत्नी का नाम शैला खान है, दोनों की शादी साल 1972 में हुई थी। लेकिन एक्टर अमजद खान शैला को तभी दिल बैठे थे जब वह 14 साल की थीं।
अमजद खान यानी ‘गब्बर सिंह’ के दो बेटे सीमाब खान और शादाब खान और एक बेटी अहलम खान हैं. Ahlam Khan जानी-मानी थिएटर आर्टिस्ट हैं. उन्हें पूर्वा नरेश और विजय नरेश के नाटक ‘आज रंग है’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिल चुका है.
बता दें कि शादाब खान बॉलीवुड के मशहूर विलेन, एक्टर अमजद खान के बेटे हैं. जब शादाब खान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो लोगों को यही लगा कि, अमजद खान की कमी वह पूरा करेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. शादाब बॉलीवुड में कदम रखते ही फ्लॉप हो गए