मुरैना /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 04 जून, मंगलवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में की गई। भारतीय जनता पार्टी के श्री शिवमंगल सिंह तोमर 52 हजार 530 मतों से विजयी घोषित हुये। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने श्री शिवमंगल सिंह तोमर को निर्वाचन प्रमाण पत्र मौके पर प्रदान किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के श्री शिवमंगल सिंह तोमर को 5 लाख 15 हजार 477 मत प्राप्त हुये। जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री नीटू सत्यपाल सिंह को सिकरवार को 4 लाख 62 हजार 947 मत प्राप्त हुये, भारतीय जनता पार्टी के श्री शिवमंगल सिंह तोमर निकटतम प्रत्याशी से 52 हजार 530 मतों से विजयी घोषित किये गये है। बहुजन समाज पार्टी के श्री रमेश गर्ग को 1 लाख 79 हजार 669 मत प्राप्त हुए।
इसी तरह श्री नीरज चंदसौरिया को 7 हजार 544, श्री अनूप नागर को 1 हजार 317, श्री पीयूष बृजेश राजौरिया को 575, श्री प्रभू जाटव को 555, राजकुमारी को 1 हजार 441, श्री राजेन्द्र प्रसाद कुशवाह को 2 हजार 402, श्री राजेन्द्र सिंह गुर्जर को 1 हजार 210, श्री रामनिवास को 1 हजार 973, श्री रामसुंदर शर्मा को 1 हजार 767, श्री रामसेवक सखवार को 1 हजार 632, इंजीनियर श्री सूरज कुशवाह को 2 हजार 285 और श्री हरिकंठ को 1 हजार 623 मत प्राप्त हुये