अशोक सराफ सिनेमा के ऐसे मंझे हुए कलाकार जो हर किरदार में ढल जाते हैं। अभिनेता अशोक सराफ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर छोटे पर्दे और क्षेत्रिय भाषाओं में भी काम किया है। फिल्म करण अर्जुन में मुंशी के किरदार में ठाकुर तो गियो और हवलदार पांडु जैसे किरदारों में जान फूंक देने वाले अशोक सराफ वाले जन्मदिन 4 जून को सेलिब्रेट किया जाता है। तो चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें।
18 साल छोटी लड़की से की शादी
अशोक सराफ ने निवेदिता जोश संग शादी की है। दोनों ने 1990 में शादी की थी, लेकिन दोनों की जोड़ी के बारे में ये कम ही लोग जानते कि उनकी और निवेदिता की उम्र में काफी ज्यादा अंतर है। निवेदिता अशोक से 18 साल छोटी हैं। फिलहाल दोनों आज भी एक सफल शादी शुदा जिंदगी जी रहे हैं और दोनों का एक बेटा भी है।
फिल्मों में आने से पहले करते थे ये काम
अभिनेता अशोक सराफ शुरू से ही बॉलीवुड इंड्स्ट्री में पहचान बनाना चाहते थे, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि अशोक पढ़ने-लिखने के बाद एक अच्छी नौकरी करे। अशोक अपने पिता की उम्मीदों को भी नहीं तोड़ना चाहते थे, इसलिए उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी कर ली लेकिन, साथ ही वह थिएटर से भी जुड़े रहे और नाटकों में हिस्सा लेते रहे।
अशोक सराफ ने हिंदी सिनेमा में शानदार काम किया है। खास तौर पर उनमें लोगों को गुदगुदाने की कला बखबूी कूट-कूट कर भरी हुई है। अशोक ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी करते हुए दिखाई दिए हैं। भले ही अशोक को फिल्मों में हमेशा साइड रोल दिए गए हों लेकिन उन्होंने इन छोटी भूमिकाओं में भी हर किरदार को यादगार बना दिया। इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।rajdhanisamna.com