डीएसपी साहब के सिपाही बनने की कहानी, होटल के रूम में पकड़े गए थे महिला सिपाही के साथ

 

कानपुर की एक होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े गए तत्‍कालीन डीएसपी कृपा शंकर कनौजिया के चर्चित मामले में अब लम्बे समय बाद विभागीय जांच के उपरांत कारवाई हुई है। यह मामला जुलाई 2021 का था तब डीएसपी कृपा शंकर कनौजिया ने एसपी से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी थी और लेकिन घर पहुंचने के बजाय वह ‘गायब’ हो गए थे। इधर, जब वे घर नहीं पहुंचे और उनके सारे फोन बंद आ रहे थे तो उनकी पत्‍नी को अनहोनी की आशंका हुई और उन्‍होंने पुलिस विभाग से ही छानबीन करने का आग्रह किया। तब पुलिस सर्विलांस ने कृपा शंकर कनौजिया के फोन लोकेशन के आधार पर पता लगाया कि वे कानपुर में हैं

पुलिस दलबल के साथ लोकेशन पर पहुंची तब पता चला कि डीएसपी साहब अपने एक महिला सिपाही के साथ कानपुर के होटल मंदाकिनी में हैं। बाद में छानबीन हुई तो डीएसपी साहब और महिला सिपाही दोनों एक ही रूम में मिले। उस समय पुलिस ने डीएसपी साहब से पूछताछ की तो पता चला कि वे छुट्टी लेकर आए हैं और उनके साथ मिली महिला बालिग है और दोनों ने अपने-अपने पहचान पत्र होटल को दिए थे। तब इस मामले में पुलिस टीम वापस लौट गई थी। लेकिन बाद में इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तब पुलिस विभाग की खूब किरकिरी हुई थी। तब डीएसपी साहब और महिला सिपाही को सस्‍पेंड कर दिया था

इस चर्चित मामले में लंबी जांच- पड़ताल के बाद सरकारी आदेश जारी कर तत्‍कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया को डिमोट कर सिपाही बना दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *