संस्कृत कालेज मै तीन दिवसीय दीक्षारम्भ समारोह का समापन ,मन्त्र पाठ, श्लोकपाठ, संस्कृत गीतों के साथ हुआ

 

विधार्थी परिचय जीवन और सामाजिक गतिविधिया के तहत दीक्षारम्भ कार्यक्रम का समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डाक्टर मनीष खेमरिया जी ने करते हुऐ बताया दीक्षारम्भ कार्यक्रम व्यक्तित्व विकास मे सहायक है।व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामो का विस्तृत वर्णन वैदिक मन्त्रो से किया गया। मुख्य वक्ता डा श्रद्धा सक्सेना, संस्कार भारती संस्था की संयोजिका, प्राध्यापक, ने महिला के यौन उत्पीडन, रोकथाम,निवारण, एवं संस्करो से जीवन मै अमूलचुल परिवर्तन बताया। विशिष्ट अतिथी हितेन्द राठौर, मध्यप्रदेश पुलिस अधिकारी ग्वालियर ने सा ईबर और बौद्धिक सम्पदा अधिकार, यातायात के नियमो मै पुलिस की भूमिका पर विस्तार से बताया। दीक्षारम्भ समारोह मै उपस्थित विधार्थियो से गुगल फार्म भरवाया। सभी स्टाफ ने अपने अपने विचारो मै दीक्षारम्भ की महिमा बताई। कार्यक्रम का तीनो दिन संचालन आचार्य सत्येंद्र शास्त्री ,nss प्रभारी ने किया। आभार व्यक्त,डाक्टर बालकृष्ण शर्मा सह प्राध्यापक किया। सभी स्टाफ और छात्र छात्राओ ने बडे उत्साहित होकर सहभाग लिया।वेद प्रकाश सारस्वत, विमलेश चौहान, श्याम देव सिह, हरिओम माहौर, लाल साय राम भगत, जगजीवनराम,भगत ,nss स्वयंसेवको कर्मचारीयो ने सहयोग किया राष्ट्र गान,वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *