UP के गाज़ीपुर में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा हो गया है। क़ातिल कोई नहीं बल्कि उसी घर का चिराग निकला। नाबालिग बेटे ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी जन्म देने वाली माँ देवन्ति, पिता मुंशी और भाई आशीश क़ी गला काटकर हत्या क़ी थी। अब पुलिस ने खुलासा कर नाबालिग किशोर को अरेस्ट कर लिया
कातिल का कबूलनामा
गांव क़ी ही एक लड़की से में मुहब्बत करता था, जब भी उससे शादी के बारे में घर में बात करता उसका बाप, माँ और भाई साफ कह देते अगर शादी करेगा तो उनकी लाशो के ऊपर से होकर जाना होगा। उसने GF क़ी चाहत में अपना परिवार मार डाला।