गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य को कॉलेज का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन उन्होंने बच्चों को जो ”ज्ञान” दिया उससे वहां सुनने वाला हर कोई हैरत में पड़ गया शाक्य ने सलाह दी कि पढ़ाई-लिखाई और कॉलेज की डिग्री से कुछ नहीं होने वाला मोटरसाइकिल की पंक्चर की दुकान खोल लेना, जिससे कम से कम अपना जीवन यापन तो चलता रहे यह बात उन्होंने आज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह के दौरान कही कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फीता काटकर किया वहीं शाक्य ने आगे कहा कि मैं जो बात कहूंगा वो साइंस के फॉर्मूले से और गणित के फॉर्मूले से कहूंगा तो समझ लेना ये जो महाविद्यालय हैं, शिक्षण संस्थाएं हैं, ये कोई कम्प्रेशर हाउस नहीं हैं, जिससे डिग्री के हिसाब से हवा भर दी जाए और वो सर्टिफिकेट लेकर चला जाए वास्तव में शिक्षण संस्थाएं वे होती हैं जिनके ढाई अक्षर पढ़े सो पंडित होए, पोती पढ़-पढ़ जगमुआ पंडित भया न कोए