ग्वालियर /कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण कार्यशाला डब्ल्यू.एच.ओ. के सहयोग से गुरूवार को सम्पन्न हुई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. राजौरिया ने बताया कि कार्यशाला व्यवस्थित रूप से आयोजित की गई जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारी/ कर्मचारियों उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों के टीकाकरण से सम्बंधित प्री एवं पोस्ट टेस्ट लिया गया उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला से निश्चित तौर पर जिले के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लाभ होगा और उनका टीकाकरण शत-प्रतिशत होगा आज़ जो प्रतिभागी आज कार्यशाला में आये हैं और प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह अपने- अपने क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी व प्रशिक्षण देंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ता ने टीकाकरण की जानकारी दी, साथ ही डब्ल्यूएचओ. के एस.एम.ओ. डॉ.एम.एस. राजावत ने जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को कौन से और कब टीका लगाया जाता है बताया साथ ही कौन सा टीका किस बीमारी से बचाता है विस्तार से बताया , साथ ही टीकाकरण हेतु बच्चों की ड्यू लिस्ट टीकाकरण के लिए एक माह पूर्व बन जाये यह क्यों जरूरी है अगर अगर बीच में कोई बच्चा बाहर कहीं से आता है तो आशा उसका नाम भी ड्यू लिस्ट में जोड़ ले ताकि टीकाकरण के दिन कोई भी बच्चा बिना टीकाकरण के न छूटे, साथ ही डॉक्टर एम.एस.राजावत ने प्रतिभागियों से टीकाकरण से सम्बंधित एक्सरसाइज भी कराई व प्रतिभागियों के सवालों एवं सकाओ का समाधान किया।