ग्वालियर/ ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कला व सांस्कृतिक महत्व की धरोहरों के संरक्षण व संवर्धन में प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। इनसे संबंधित जो भी समस्यायें सामने लाई जायेंगीं, उन्हें पूरी शिद्दत के साथ हल कराया जायेगा। यह भरोसा संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत न्यास (INTACH) के ग्वालियर संभाग के अध्यायों (CHAPTER) की बैठक में दिलाया।
सोमवार को यहाँ तानसेन रेसीडेंसी में आयोजित हुई बैठक में इंटेक के स्टेट कन्वेनर एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी श्री दीपक खाण्डेकर एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सहित इंटेक के ग्वालियर संभाग के कन्वेनर व विशेषज्ञ मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि ग्वालियर जिले की ऐतिहासिक कला एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिये प्राथमिकता तय करते हुए कार्ययोजना के प्रस्ताव तैयार करें। ग्वालियर जिला प्रशासन से इस कार्ययोजना को मूर्तरूप देने में पूरा सहयोग मिलेगा।
इंटेक के स्टेट कन्वेनर श्री खाण्डेकर ने भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत न्यास द्वारा ग्वालियर संभाग के जिलों सहित पूरे प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही संभाग के जिलों में इंटेक की गतिविधियों को विस्तार देने पर बल दिया। उन्होंने कहा इस काम में जिला प्रशासन का सहयोग भी जरूरी है। साथ ही भरोसा जताया कि ग्वालियर के कन्वेनर, कला-संस्कृति प्रेमी एवं विषय विशेषज्ञ क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में मिसाल कायम करेंगे।
बैठक में ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना व ओरछा सहित अन्य जिलों के इंटेक चेप्टर कन्वेनर ने भाग लिया।