अगर आपके गार्डन एवं गमले में करी पत्ते की ग्रोथ रूक गई हैं या फिर अच्छे से ग्रो नही हो रहा हैं, तो ये कुछ टिप्स हैं

अक्सर लोगों की शिकायत रहती हैं कि उनके करी पत्ते की ग्रोथ रूक गई हैं या फिर अच्छे से ग्रो नही हो रहा हैं, तो ये कुछ टिप्स हैं जिन्हे फॉलो करेंगे तो आपके करी पत्ते में फिर से ग्रोथ स्टार्ट हो जाएगी:-

● करी पत्ते के पौधे को लगाने के लिए उसमें कोकोपीट, वर्मीकम्पोस्ट, खेत की मिट्टी और रेत का इस्तेमाल करें। इसमें नियमित पानी डाले लेकिन मिट्टी को गीला बिल्कुल भी ना करें।

● करी पत्ते के पौधे को ऐसे जगह लगाये जहां उसे सुबह की 6-7 घंटे की धूप मिल सकें लेकिन तेज गर्मियों के मौसम में इसे शेड या फिर ग्रीन कपड़े के अंदर रखें ताकि करी पत्ते का पौधा खराब ना हो।

● अगर आपके पौधे में फूल और फल बनते हैं तो इनके फल और फूलों को काटकर निकाल दें क्योंकि इससे पौधा अपनी सारी एनर्जी फल-फूल बनाने में लगा देता हैं और पौधे की ग्रोथ रुक जाती हैं।

● समय-समय पर इसकी हार्ड प्रूनिंग करते रहें, इससे पौधा घना बनता हैं। आप इसकी प्रूनिंग फरवरी से लेकर अप्रैल तक कर सकते हैं लेकिन गर्मियों में बिल्कुल भी ना करें। प्रूनिंग करने के बाद पौधे में फर्टिलाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

● करी पत्ते के लिए चावल का पानी एक बेस्ट आर्गेनिक फर्टिलाइजर हैं। चावल को पानी में भिगोकर 1 घंटे के लिए रख दें। एक घंटे बाद चावल से पानी को छानकर निकाल दें, फिर इसी पानी को करी पत्ते के पौधे में डाले, यह आपके पौधे की ग्रोथ को बढ़ाएगा। इसका इस्तेमाल हर 7-10 दिन पर एक बार जरूर करें

● सर्दियों के मौसम में करी पत्ते में खाद या फर्टिलाइजर का प्रयोग ना करें क्योंकि इस टाइम करी पत्ते का डोरमेंसी पीरियड होता हैं, इसमें अगर आप फर्टिलाइजर ज्यादा देते हैं तो इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और पौधे के मरने का भी खतरा बढ़ जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *