ग्वालियर में रफ्तार का कहर, शीतला माता के दर्शन कर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत, 2 की हालत गंभीर

 

ग्वालियर/ मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सड़क हादसे का एक दर्दनाक मामला सामने आया है. दरअसल, प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे 3 दोस्त दुर्घटना के शिकार हो गए. इस हादसे में कार सवार 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, घायल अन्य दो दोस्तों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बेकाबू कार पुलिया से टकराई

दरअसल, कार सवार 5 दोस्त शीतला माता के दर्शन कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का इंजन निकलकर बाहर सड़क पर गिर गया. वहीं उसके अगले दोनों टायर भी खुलकर इधर-उधर चले गए. इस टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार 2 लोग घायल हो गए हैं, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक तीनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

हादसे में 3 युवकों की मौत

बता दें कि यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. इस घटना में जिन 3 युवकों की मौत हुई है. उनके नाम विवेक जोशी, ऋतिक मांझी और अरुण धाकड़ है. जबकि मोहित राय और सौरभ राजपूत हादसे में घायल हुए हैं. इन घायलों में से एक को ट्रामा सेंटर और दूसरे घायल को शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि “5 दोस्त अष्टमी और नवमी की दरमियानी रात सुप्रसिद्ध माता शीतला के दर्शन करने के लिए कार से 1:30 बजे अपने घर से निकले थे. दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान विक्की फैक्ट्री के आगे मोड पर बनी पुलिया की ऊंची रेलिंग से कार टकरा गई. जिसमें 3 दोस्तों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने विवेक रितिक और अरुण को मृत घोषित कर दिया. जबकि, सौरभ और मोहित राय गंभीर रूप से घायल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *