सीएमएचओ के निर्देश पर आज फिर 108 के नोडल अधिकारी ने किया 108 एम्बुलेंस का किया निरीक्षण

 

ग्वालियर /कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमो का संचालन किया जा रहा।
इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने दीपावली पर्व पर स्वास्थ्य सेवाएं व्यवस्थित रहें इस हेतु 108 एम्बुलेंस के जिला नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया को एम्बुलेंस निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया ने सोमवार को दीनदयाल नगर लुकेशन की एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 04 एन.व्ही. 7476 का औचक निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान एम्बुलेंस में ग्लूकोमीटर नहीं मिला, पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर था लेकिन बंद थे, वहीं कुछ आवश्यक दवाएं एम्बुलेंस में नहीं मिलीं, साफ-सफाई का अभाव मिला जिस पर उन्होंने एम्बुलेंस के ईएमटी व पायलेट से नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि तत्काल 108 मे सभी उपकरण उपलब्धता के साथ सभी दवाये उपलब्ध रहें , नोडल अधिकारी ने शनिवार को भी 3 जननी 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया था, उन्होंने कहा कि जो कमियां मिलीं उसके सुधार हेतु एम.डी., एम.एच.एम मध्यप्रदेश भोपाल को सुधार एवं कार्यवाही हेतु पत्र लिखा जायेगा।
नोडल अधिकारी ने 108 एम्बुलेंस संचालित करने वाली कम्पनी जय अम्बे इमरजेंसी सेवा के संभागीय अधिकारियों से कहा कि दीपावली पर सभी एम्बुलेंस बेहतर स्थिति में हों ऐसी व्यवस्था करायें। आमजन को दीपावली पर किसी तरह की समस्या न हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *