इजरायल और ईरान में तनाव चरम पर हैं. जहां इजरायल ने बीते शनिवार की दरमयानी रात ईरान में कई जगहों पर हमले किए. इसके साथ ही तेहरान को चेतावनी दी कि अगर उसने तनाव बढ़ाने की गलती की तो जवाब दिया जाएगा।
हमास और लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ चल रहे हमलों के बीच, इजरायली सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जई हलेवी ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को ईरान को चेतावनी दी कि वह इजरायल के खिलाफ और हमले न करे. यह चेतावनी ईरानी सैन्य ठिकानों पर इजरायल द्वारा किए गए हमलों के बाद दी गई है. बता दें कि, ये हमले 1 अक्टूबर को तेहरान द्वारा किए गए बड़े बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब थे।