ग्वालियर शहर में इन दिनो अवैध रूप से शराब बनाने बाले माफियाओं में एक अलग ही खौफ दिख रहा है क्योकी उनके अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करने लिये प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने ग्वालियर शहर में आबकारी विभाग को एक ऐसे दबंग सहायक आयुक्त दिये है जिनकी इमानदारी और कर्तव्य निष्ठ कार्यशैली के चर्चे जोरो पर है और उनका नाम है राकेश कुर्मी वही जब से राकेश कुर्मी ने आबकारी में पदस्थपना ली है तब से आकर आज दिनांक तब अवैध शराब बनाने बाले कंजरों एवं शराब माफिया भी घबरा गये क्योकि सहायक आयुक्त राकेश कुर्मी और उनकी भरोषे मंद टीम लगातार एक के बाद एक बढि कार्यवाही कर रही है वही दूसरी और
आज दिनाँक को सहायक आबकारी आयुक्त,राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाया गया इस विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर नयागांव कंजर डेरा, बरई कंजर डेरा और घाटीगांव कंजर डेरा तथा बिलौआ आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान अलग अलग स्थानों से कुल लगभग 4000 kg गुड लहान,5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,15 देशी मदिरा प्लेन पाव बरामद किए गए ।उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 402800 रु. है।
कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। वही इस उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, विवेक पटसरिया, सतेंद्र सिंह मीना तथा आरक्षक संजय भदौरिया, ब्रजेश नगर, मातादीन धाकड़, दीपक शुक्ला, राधा दांगी, राधा चौहान, विनीता कुमारी, प्रियंका जाटव* का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वही आबकारी सहायक आयुक्त का कहना है की अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।