मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा ग्वालियर संभागीय छात्रवृत्ति वितरण समारोह संपन्न

मध्य प्रदेश वक्फ बोड द्वारा ग्वालियर संभागीय छात्रवृत्ति वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह ग्वालियर के संस्कार गार्डन में गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में होनहार मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं छात्रवृत्ति वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल, बीजेपी महामंत्री विनय जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अभय चौधरी, शहरकाजी अब्दुल अजीज कादरी, आसिफ तहसीन पठान, डॉ. वंदना भूपेन्द्र प्रेमी उपस्थित रहे। ग्वालियर संभागीय छात्रवृत्ति वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह में ग्वालियर चम्बल अंचल से आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुतियां दी गईं जिसे सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम में सैकड़ों मुस्लिम बंधुओं ने हिस्सा लिया। छात्रवृत्ति वितरण समारोह में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि मप्र सरकार छात्र छात्राओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने तय किया है कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो आर्थिक अभाव के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते ऐसे होनहार योग्य छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड अपनी प्रबंध कमेटियों के माध्यम से उनकी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है इसी कड़ी में आज ग्वालियर, भिंड, मुरैना से आए होनहार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण की गई है। कार्यक्रम का संचालन आसिफ तहसीन पठान अध्यक्ष जिला वक्फ बोर्ड ग्वालियर ने किया। कार्यक्रम में डॉ. शबाना रिहान, एडवोकेट फैसल अली, रहीश खान जिला ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा, खालिद रहमान, अशफाक खान, जुबैर खान, एस. एम. ताहिर, आसिफ खान, तोसिम खान, इरफान खान, जावेद खान पत्रकार, समद कादरी, जीशान आफाक कुरैशी, मुबीन खान, आफताब खान, आबिद कुरैशी, मुजीब खान अध्यक्ष पहाड़ वाली मस्जिद, अरशद कुरैशी, समीर खान, बासित शाह, साजिद खान, अब्दुल अराफात, शफात उल्ला, नौशाद, आमिर, समित उल्ला, इकबाल खान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *