ग्वालियर / मातृ मृत्यु (आईएमआर) एवं गर्भावस्था व प्रसव उपरांत बीमारियों को कम करने के लिये जिले में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। गर्भवती माताओं में अधिकांश एनीमिया की शिकायत मिलती है, इसको घरेलू और सामुदायिक स्तर पर लोहे की कढ़ाई का उपयोग कर दूर किया जा सकता है। ब्रिटानिया फाउण्डेशन ने इस दिशा में सकारात्मक कार्य करने हेतु कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान से बुधवार को उनके कार्यालय में मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की।
ब्रिटानिया फाउण्डेशन की बैंगलोर से पधारीं सीएसआर प्रमुख सुश्री प्रियंका सिंह एवं जिला समन्वयक श्री जितेन्द्र पाटीदार से कलेक्टर ने जिले में इस दिशा में विशेष कार्य करने के संबंध में चर्चा की। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव एवं डीपीएम श्री विजय भार्गव भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने ब्रिटानिया फाउण्डेशन के पदाधिकारियों से जिले में गर्भवती एवं बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिये किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। हर माह में दो बार आयोजित होने वाले हाईरिस्क प्रेगनेंसी क्लीनिक के अंतर्गत इस माह भी 25 मार्च को ब्रिटानिया फाउण्डेशन द्वारा जिले की चिन्हित संस्थाओं पर एनीमिक एवं गंभीर एनीमिक गर्भवताओं को प्राथमिकता पर लोहे की कढ़ाई का वितरण करने की सहमति दी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में फूड बास्केट वितरण के संबंध में भी फाउण्डेशन द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फाउण्डेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से भी समन्वय स्थापित कर कार्यों को और बेहतर ढंग से कराया जाए। फाउण्डेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से की जा रही कार्रवाई की प्रतिमाह रिपोर्ट भी जिला प्रशासन को प्रेषित करें। साथ ही हितग्राहियों का स्वास्थ्य संबंधी फोलोअप भी नियमित किया जाए।