ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 1 में जिन्नातों की दरगाह पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिये पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सईदा अली एवं आसिफ अली ने भूमिपूजन किया। इस सामुदायिक भवन का निर्माण लगभग 34 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि वर्षों से क्षेत्र की जनता द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की जा रही है, सामुदायिक भवन निर्माण से क्षेत्रवासियों को पारिवारिक कार्यक्रम करने हेतु सुविधा प्राप्त होगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद विधायक डाॅ. सिकरवार ने क्षेत्र का भ्रमण किया, जनता की समस्याओं को सुना और तुरन्त संबधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निराकरण कराया।
कार्यक्रम में अख्तर हुसैन कुरैशी पूर्व प्रदेश महासचिव, लतीफ खान मल्लू, राजेश भदौरिया, फारूक अली खान, रज़ा अली खान, शकीर रज़ा नूरी अलीम साहब , जावेद हुसैन, नासिर मदारी, राजेन्द्र माहौर, सुनील टैगोर, पप्पू खा, सईद डिस्क, जॉनी खान, मुन्ना हुसैन, सलमान खान, फरमान खान पेंटर भाई, नेतानी बेगम, ज़रीना बेगम, रहीसा बेगम, नजमा बेगम आदि मौजूद रहे।
ग्वालियर। हमारा लक्ष्य क्षेत्र के विकास व प्रगति को शिखर तक पहुॅचाना है। क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधायें जैसे सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाईट, स्वच्छ पेयजल मिले यही प्रयास रहा है और इस प्रयास में हम सफल भी रहे है। आप सभी को क्षेत्र की जनता से मिलकर उन्हे मूलभूत सुविधायें मिले इसके लिये कार्य करना है और आपको जहां पर मेरी जरूरत हो मैं दिन-रात आपके साथ खडा हूॅ। यह विचार आज 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 30 के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कही। आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी थाठीपुर के वार्ड क्रमांक 30 की बैठक शाम 4 बजे होटल वैलव्यू पटेल नगर सिटी सेन्टर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल जौहरे, वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह नेताजी, ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व पार्षद नरेन्द्र यादव, उदल सिंह, निहाल सिंह मंचासीन रहे।
बैठक में विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास करती है और दूसरी पार्टी के लोग झूठ-फरेब एवं भ्रम फैलाने की राजनीति करते हैं। आज इस बात की आवश्यकता है कि हम सभी को मिलकर जनता के बीच पहुॅच कर उन्हे भाजपा की कुरूतियों और जन विरोधी नितियों के बारे में बताना है।
बैठक में अंकुर गोयल, जितेन्द्र यादव, राजीव पाल, टंजय गौर, मनोज श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, सुशील दीक्षित, राकेश लश्कर, श्याम गौतम, राजेश गोयल आदि मौजूद रहे।
बैठक में विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास करती है और दूसरी पार्टी के लोग झूठ-फरेब एवं भ्रम फैलाने की राजनीति करते हैं। आज इस बात की आवश्यकता है कि हम सभी को मिलकर जनता के बीच पहुॅच कर उन्हे भाजपा की कुरूतियों और जन विरोधी नितियों के बारे में बताना है।
बैठक में अंकुर गोयल, जितेन्द्र यादव, राजीव पाल, टंजय गौर, मनोज श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, सुशील दीक्षित, राकेश लश्कर, श्याम गौतम, राजेश गोयल आदि मौजूद रहे।