ग्वालियर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा की
व्यवस्थाओं और साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने उपचाररत रोगियों से स्वास्थ्य की
जानकारी ली तथा वृद्ध महिला रोगीयों के पैर दबाकर आशीर्वाद लिया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
ने कैलाशवासी श्री देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में सीटी स्कैन की सुविधाओं की ट्रायल पदस्थ
चिकित्सकों के माध्यम से हुई और आज तीन मरीजों ने सीटी स्कैन सुविधाओ का लाभ लिया,
जिनमें मस्तीष्क, कंधे और घुटने की समस्याओं के मरीज शामिल थे।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जल्द ही आम जन के लिए सीटी स्कैन
की सुविधाओं का लाभ रामनवमी के बाद से आम जन सिविल हॉस्पीटल हजीरा में ले सकेंगे।
इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आज सिविल हॉस्पीटल के चिकित्सको के साथ बैठक भी
की। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बैठक में कहा कि सिविल अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई
(आईसीयू) में भर्ती मरीजों को सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाये और हजीरा
सिविल हॉस्पीटल में किचिन व्यवस्था को लेकर जो असुविधा है उसको तत्काल दुरस्त किया
जाये।