स्कूल चलें हम अभियान के तहत ग्वालियर जिले में भी 2 अप्रैल को होंगे भविष्य से भेंट कार्यक्रम स्कूलों में बच्चों का मार्गदर्शन करने पहुँचेंगे जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन व वरिष्ठ अधिकारी

ग्वालियर। स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिन 2 अप्रैल को ग्वालियर जिले के
सरकारी स्कूलों में “भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध,
प्रबुद्ध और सम्मानित गणमान्य नागरिक प्रेरक के रूप में स्कूलों में पहुँचकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
करेंगे। भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विशिष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार,
कलाकार, मीडिया, संचार मित्रों, जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित
किया गया है।
आमंत्रित अतिथिगण स्कूलों में उपस्थित बच्चों को पढ़ाई के महत्व और प्रेरणादायी कहानियाँ
सुनायेंगे। इस दौरान सामाजिक संस्था एवं आमंत्रित व्यक्ति स्वैच्छा से विद्यार्थियों को शाला उपयोगी
वस्तुएँ भेंट कर सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा मानसिंह तोमर संगीत
एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरू भविष्य से भेंट के तहत शासकीय कन्या पद्मा राजे उमावि कम्पू,
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री नवल शुक्ला शासकीय गजराराजा कन्या उमावि कम्पू, सहायक जिला
लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती गायत्री गुर्जर व सुश्री स्नेहलता चंदेल शासकीय कन्या महारानी
लक्ष्मीबाई उमावि मुरार, इंडियन मेडीकल एसोसिएशन की सचिव श्रीमती स्नेहलता दुबे शासकीय
उत्कृष्ट उमावि क्र.-1 मुरार, इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के डॉ. अरविंद मित्तल शासकीय बालक
उमावि क्र.-2 मुरार, शिक्षक ललित कला संकाय श्रीमती निहारिका सिंघल व श्री ओ पी माहौर
शासकीय सीएम राइज कन्या उमावि किलागेट रोड, वरिष्ठ पत्रकार एनडीटीवी श्री देव श्रीमाली
शासकीय सीएम राइज पटेल उमावि हजीरा एवं संपादक पीपुल्स समाचार श्री अर्पण राउत शासकीय
बालक उमावि गोरखी में बच्चों का मार्गदर्शन करने पहुँचेंगे।
इनके अलावा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग 20 अधिकारी जिले के
विभिन्न स्कूलों में भविष्य से भेंट के तहत बच्चों का मार्गदर्शन करने पहुँचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *