Navratri 2022: शारदीय नवरात्र पर रायपुर से डोंगरगढ़ परिवार सहित कर सकेंगे निश्शुल्क यात्रा, पंजीयन प्रारंभ

Navratri 2022: डोंगरगढ़ जाने के इच्छुक श्रद्धालु इंदिरा चौक श्याम नगर स्थित श्री कालीमाता अन्न्दान भंडारा समिति के कार्यालय में सुबह 11 से दो एवं शाम चार बजे से छह बजे तक पंजीयन करवा सकते हैं। यात्रा में प्रत्येक व्यक्ति को उसके परिवार जनों के लिए ही टिकिट दी जाएगी।

Navratri 2022: नवरात्र में माता बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ की यात्रा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार से पंजीयन का काम शुरू हो गया। पंजीयन के आधार पर यात्रियों को डोंगरगढ़ की निश्शुल्क यात्रा कराई जाएगी। कालीमाता अन्न्दान भंडारा समिति के दीपक भारद्वाज ने बताया कि नौ दिनों तक यात्रा जारी रहेगी। प्रतिदिन चार बसों की व्यवस्था की गई है।

प्रतिदिन सुबह नौ बजे रायपुर से डोंगरगढ़ रवाना होकर दर्शन के उपरान्त भेजे यात्रियों को वापस लेकर रात आठ बजे बस वापस आएगी। एक साथ चार बस छूटेंगी और दो फेरे लगाएगी। रात को वापस आने के एक घंटे बाद रात नौ बजे फिर से चारों बस छूटेगी और दूसरे दिन सुबह आठ बजे लौटेगी। यह क्रम नौ दिनों तक चलता रहेगा।

प्रतिदिन 480 यात्रियों को दर्शन
एक बस में 60 यात्री रवाना होंगे। कुल चार बसों में 240 यात्री सुबह और 240 यात्री रात को रवाना होकर दर्शन लाभ ले सकेंगे।
परिवार को प्राथमिकता
निश्शुल्क यात्रा में परिवार को ही प्राथमिकता दी जाएगी। अकेले या दोस्तों के साथ नहीं जा सकेंगे। पारिवारिक वातावरण में ही यात्रा का लाभ लिया जा सकता है।
श्यामनगर में पंजीयन
डोंगरगढ़ जाने के इच्छुक श्रद्धालु इंदिरा चौक श्याम नगर स्थित श्री कालीमाता अन्न्दान भंडारा समिति के कार्यालय में सुबह 11 से दो एवं शाम चार बजे से छह बजे तक पंजीयन करवा सकते हैं। यात्रा में प्रत्येक व्यक्ति को उसके परिवार जनों के लिए ही टिकिट दी जाएगी। 30 सितंबर को पंचमी होने के कारण इस दिन का टिकट केवल शासकीय नौकरी वालों को ही दिया जा रहा है।
कोरोना काल के बाद देवी दर्शन का उल्लास
कोरोना काल के दो साल बाद फिर से निश्शुल्क डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा पर ले जाए जाने से श्रद्धालुओं में उत्साह है। लोग परिवार सहित जाने पंजीयन करवा रहे हैं।
नवरात्र के पहले दिन दिखाएंगे हरी झंडी
कालीमाता अन्न्दान भंडारा समिति के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज पोल्ले ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन 26 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह एवं अन्य अतिथिगण हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना करेंगे। यात्रा को सफल बनाने के लिए संतोष शुक्ला, गुड्डू त्रिपाठी, सुनील जग्गी, रतन ठाकुर, कुबेर सपहा, गोल्डी बेदी, संदीप परिहार, शंकर गुप्ता, गुरमीत सिंह टोनी, राजू साहू, विजय सिंह, मन्न्ूू सोनी, बंटी गुरुदत्ता, बद्री निषाद, रोहित भारद्वाज, टीनू शर्मा, राकेश साहू, धीरज जोधानी, अशोक मानिकपुरी, दीपक पाठक, सुमित यादव, पंकज प्रधान, अजीत खुरा, योगेश सैनी, विश्वजीत मित्रा, विनय गंगवानी, राजेश गंगवानी, निखिल पंजवानी जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

World Dance Day : आओ मिलकर नाचें! Top 5 Super Cars : भारत में मौजूद टॉप 5 सुपरकारें! Top 5 Best Laptop: देखते ही ख़रीद लोगे,जल्दी करो! 10 Tips for Healthy Eyes-आँखों का रखें ख्याल,अपनाएं ये तरीके