Attack on Old Person : बुजुर्ग को दौड़ा-दौड़ा कर दर्जन भर से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा

सुनहरा में गुरुवार 22 सितंबर को सुबह लगभग साढ़े सात बजे 65 वर्षीय एक किसान के साथ दर्जन भर से अधिक लोगों के द्वारा लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने और गोली चलाने का मामला सामने आया है।

जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सुनहरा में गुरुवार 22 सितंबर को सुबह लगभग साढ़े सात बजे 65 वर्षीय एक किसान के साथ दर्जन भर से अधिक लोगों के द्वारा लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने और गोली चलाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में घायल के पुत्र ने बताया कि उसके पिता साधु सिंह पिता मैयादीन 65 वर्ष सुबह भैंस लेकर हैंडपंप की तरफ जा रहे थे तभी नंदकिशोर यादव पिता राम किशोर यादव, रमेश यादव पिता नाना यादव, गुलाब यादव पिता दुर्जन यादव सहित लगभग दर्जन भर से अधिक लोगों ने घेर कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया साधु सिंह ने भागने की कोशिश की जिसे दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा गया और बंदूक से फायर भी किया गया। उसने बताया कि जमीन में गिरने के बाद भी लाठियां बरसाते रहे। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा घायल को अजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर बताई जा रही है और जिला चिकित्सालय रिफर करने की तैयारी की जा रही है।

तीजे और पुत्र की भी हत्या के आरोप :

घायल बुजुर्ग किसान साधु सिंह ने बताया कि पूर्व में इन्हीं लोगों के द्वारा उसके भतीजे को जहर देकर मारा गया था। मामले में गुलाब सिंह यादव जेल भी गया था इसके बाद उसके पुत्र की भी हत्या कर दी गई जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ कई बार पुलिस को नामजद शिकायत सौंपी गई पर आज तक जांच नहीं हुई, इसी वजह से आरोपियों के द्वारा उसे कई बार धमकी भी दी गई थी कि तुम ज्यादा नेतागिरी करते हो तुम्हें भी तुम्हारे भतीजे और पुत्र के पास पहुंचा देंगे और आज सुबह अकेला पाकर जान से मारने के इरादे से आरोपियों के द्वारा हमला कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

World Dance Day : आओ मिलकर नाचें! Top 5 Super Cars : भारत में मौजूद टॉप 5 सुपरकारें! Top 5 Best Laptop: देखते ही ख़रीद लोगे,जल्दी करो! 10 Tips for Healthy Eyes-आँखों का रखें ख्याल,अपनाएं ये तरीके