Road Safety World Series Cricket Tournament: बाउंड्री होगी छोटी, मैदान में जमकर लगेंगे छक्के-चौके
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अन्य टूर्नामेंट की अपेक्षा छोटी बाउंड्री बनाई जाएगी। 60 से 65 यार्ड की बाउंड्री बनाई जा रही है, जो आइपीएल मैचों से लगभग 15 से 20 यार्ड छोटी है। आइपीएल जैसे टूर्नामेंटों के लिए रायपुर में 80-85 यार्ड की बाउंड्री वाला मैदान बनाई जाती थी।
रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अन्य टूर्नामेंट की अपेक्षा छोटी बाउंड्री बनाई जाएगी। 60 से 65 यार्ड की बाउंड्री बनाई जा रही है, जो आइपीएल मैचों से लगभग 15 से 20 यार्ड छोटी है। आमतौर में आइपीएल जैसे टूर्नामेंटों के लिए रायपुर में 80-85 यार्ड की बाउंड्री वाला मैदान बनाई जाती थी। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम का मैदान कुल 90 यार्ड का है, जिसमें से पांच यार्ड की जगह खिलाडि़यों के बैठने के लिए स्टैंड छोड़ी जाती है। बाउंड्री छोटी होने की वजह से जमकर छक्के चौके लगेंगे।
पिच और मैदान तैयार करने की जिम्मेदारी संभाल रहे पिच क्यूरेटर लगे हुए हैं। टूर्नामेंट के लिए काफी कम दिन बचे हैं। लगातार बारिश की वजह से इतने कम समय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए मैदान तैयार करना चुनौतीपूर्ण काम है। 12 लोगों की टीम प्रतिदिन लगभग 10 घंटे से ज्यादा काम कर रही है। मैदान और पिच तैयार करने के लिए प्रतिदिन काफी मेहनत करनी पड़ रही। बारिश के समय पिच को ढक दिया जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए चार पिचें तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा दो पिचें टीमों के अभ्यास के लिए बनाई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट के लिए मैदान तैयार करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ; क्रिकेट संघ को सौंपी गई है।