Bilaspur News: नसबंदी कांड के पीड़ित बच्चों से स्कूलों में फीस वसूली पर शासन सख्त
नसबंदी कांड मृतक 13 महिलाओं के बच्चों को शासन ने गोद लिया है। उनकी शिक्षा व चिकित्सा को पूरी तरह से निश्शुल्क किया गया है। इसके बाद भी कुछ बच्चों पर निजी स्कूल प्रबंधन फीस पटाने का दबाव बना रहे हैं।
बिलासपुर कांड मृतक 13 महिलाओं के बच्चों को शासन ने गोद लिया है। उनकी शिक्षा व चिकित्सा को पूरी तरह से निश्शुल्क किया गया है। इसके बाद भी कुछ बच्चों पर निजी स्कूल प्रबंधन फीस पटाने का दबाव बना रहे हैं। इससे बच्चें प्रताड़ित हो रहे हैं। इसे शासन ने गंभीरता से लिया है और शिक्षा विभाग को समस्या दूर करने के लिए निर्देशित किया है।
पिछले दिनों नसबंदी कांड में मृतक 13 महिलाओं के 39 बच्चों का हालचाल जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग में बुलाया गया था। जहां स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों से जानकारी ली। इसमें बच्चों ने यह बताया था कि अपोलो अस्पताल में उनका निश्शुल्क इलाज चल रहा है। जहां किसी भी प्रकार से दिक्कत नहीं हो रही है। लेकिन छह बच्चों ने यह जानकारी दी कि कक्षा आठवीं पास करने के बाद नवमीं में प्रवेश के लिए स्कूल प्रबंधन फीस की मांग कर रहा है। फीस पटाने के बाद ही आगे की पढ़ाई कराने की बात कही जा रही है।