महादेव की तपस्या स्थली अमरकंटक में भी होगा महाकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण

महाकाल की नगरी उज्जयिनी में आज नवनिर्मित श्री महाकाल लोक का लोकार्पण उत्सव कि जिस तरह भव्य तैयारी हो गई है। उसी तरह जिले के विभिन्न मंदिरों में इस लोकार्पण उत्सव को देखने के लिए जन-जन व्याकुल है और मंगलवार की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

अनूपपुर/अमरकंटक महाकाल की नगरी उज्जयिनी में आज नवनिर्मित श्री महाकाल लोक का लोकार्पण उत्सव कि जिस तरह भव्य तैयारी हो गई है। उसी तरह जिले के विभिन्न मंदिरों में इस लोकार्पण उत्सव को देखने के लिए जन-जन व्याकुल है और मंगलवार की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। महाकाल लोक में पौराणिक कालखंड से लेकर वर्तमान तक का पूरा इतिहास पिरोया गया है यहां निर्माण भाषा सजा में अत्याधुनिक शैली व तकनीक की झलक है। महाकाल लोक के लोकार्पण से एक महान मंदिर के इतिहास के अनछुए पहलुओं से आमजन अब रूबरू होंगे।

जिले के पवित्र नगरी नर्मदा उद्गम अमरकंटक जो भगवान शिव की तपस्या स्थली भी कही जाती है।यहां के हर कण-कण में शिव का वास भी माना गया है। यहां नर्मदा मंदिर के मुख्य द्वार के सामने भी महाकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण हेतु तैयारियां की जा रही है और मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। यहां मंदिर के आंतरिक परिसर में रंगोली तैयार की जाएगी और करीब 2100 दिए नर्मदा कुंड परिसर एवं मंदिर परिक्षेत्र में जलाए जाएंगे। यहां स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति भी दी जाएगी। इस मौके पर स्थानीय जन, साधु संत और आसपास क्षेत्र के ग्रामीण तथा से बाहर से आए श्रद्धालु भी मौजूद रहकर लोकार्पण उत्सव का साक्षी बनेंगे। इसी तरह की तैयारी जिले के अन्य मंदिरों में भी बनाई गई है।उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर पर जिले के गांव -गांव, शहर और वहां के देवालयों में इस मौके पर लोग एकत्रित होकर शिव भजन, पूजन- कीर्तन ,अभिषेक, आरती करेंगे शंख ध्वनि होगी, घंटे घड़ियाल बजाए जाएंगे एवं मंदिरों जलाशयों के तट तथा घर -घर दीपक जलाए जाएंगे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जिले के सभी 24 मंदिरों में एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। सायं काल दीपमाला जलाकर रोशनी भी की जाएगी तथा लोगों को कार्यक्रम उपरांत प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।

बताया गया उज्जैन में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेष्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा विस्तार और सौंदर्यीकरण के निमित्त नवनिर्मित महाकाल लोक का लोकार्पण आज मंगलवार की सांयकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम के सीधा प्रसारण हेतु जिले के मंदिरों के साथ-साथ मुख्य मंदिरों में विशेष रूप से कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है जिसमें मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक, मारूति नंदन मंदिर सामतपुर (अनूपपुर), पंचायती मंदिर कोतमा, हनुमान मंदिर बरगवां (अमलाई), दुर्गा मंदिर किरगी (राजेन्द्रग्राम), गणेश मंदिर (बहगड) ग्राम पंचायत धरहरकला, शीशघाट नर्मदा शिव मंदिर ग्राम पंचायत खालेदूधी, नर्मदा घाट कछराटोला, शिवमंदिर (अमगवां), महामाया मंदिर बदरा, दुर्गा मंदिर भाठीसरई ग्राम पंचायत टांकी, शिवमंदिर दारसागर, हनुमान मंदिर जर्राटोला,शिवमंदिर परासी, दुर्गा मंदिर केल्हौरी, बाबाकुटी धाम मेडियारास, हनुमान मंदिर वेंकटनगर, शिवमंदिर छातापटपर, दुर्गा मंदिर फुनगा, जटाशंकर धाम सारंगगढ़, हनुमान मंदिर गुलीडांड, हनुमान मंदिर बैहाटोला, हनुमान मंदिर बुढानपुर तथा हनुमान मंदिर थानगांव में विशेष रूप से कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगीइन व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नगर क्षेत्र के मंदिरों में नगर निकाय को और ग्रामीण क्षेत्र के देवालयों में ग्राम पंचायतों को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

World Dance Day : आओ मिलकर नाचें! Top 5 Super Cars : भारत में मौजूद टॉप 5 सुपरकारें! Top 5 Best Laptop: देखते ही ख़रीद लोगे,जल्दी करो! 10 Tips for Healthy Eyes-आँखों का रखें ख्याल,अपनाएं ये तरीके