Invisible but Clickable
Invisible but Clickable

Raisen News: रायसेन में सीएमएचओ के शासकीय आवास में आग लगी

आग दोपहर करीब सवा तीन बजे लगी। आग धीरे-धीरे घर के अंदर फैल गई, जिससे पर्दे, गद्दे, तकिए इत्यादि सामान जलकर राख हो गया। सीएमएचओ दिनेश खत्री का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। फायर ब्रिगेड ने मौैके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू।

रायसेन,  के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ दिनेश खत्री के शासकीय आवास में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग दोपहर करीब सवा तीन बजे लगी। गनीमत रही कि घटना के वक्‍त सीएमएचओ के शासकीय आवास में कोई नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली से फायर बिग्रेड मौके पर भेजी गई और आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

Invisible but Clickable
Invisible but Clickable

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक आवास में काम करने वाला लड़का 10 मिनट पहले ही ताला लगाकर गया था। भवन के अंदर से आग जलने की बदबू पहले से ही आ रही थी। आग धीरे-धीरे घर के अंदर फैल गई, जिससे पर्दे, गद्दे, तकिए इत्यादि सामान जलकर राख हो गया। सीएमएचओ दिनेश खत्री का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। उनके कपड़े, बिस्तर वगैरह जल गए हैं। वे जब शासकीय कार्य से जिले में निरीक्षण के लिए गए थे, तब उनके आवास के कर्मचारी ने कमरे में आग लगने की सूचना दी थी। नगरपालिका को सूचना देने पर तत्काल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची व आग को बुझा लिया गया है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल परिसर में चिकित्सकों के शासकीय आवास काफी पुराने हैं। उनमें बिजली की लाइनें भी पुरानी हैं।

Invisible but Clickable
Invisible but Clickable

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Invisible but Clickable
Invisible but Clickable
World Dance Day : आओ मिलकर नाचें! Top 5 Super Cars : भारत में मौजूद टॉप 5 सुपरकारें! Top 5 Best Laptop: देखते ही ख़रीद लोगे,जल्दी करो! 10 Tips for Healthy Eyes-आँखों का रखें ख्याल,अपनाएं ये तरीके