उज्जैन/ मध्य प्रदेश में बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस नेता भी इन दिनों यात्रा पर निकले हुए हैं. बीजेपी जहां अपनी सरकार के विकास कार्यों का बखान कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में कई विवाद भी निकल कर सामने आ रहे हैं आज उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पहुंची तो वहां जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जीतू पटवारी के सामने हंगामा हो गया दरअसल यहां एक स्थानीय कांग्रेस विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी की ही एक नेत्री ने जमकर हंगामा किया उसे मंच पर नहीं जाने दिया गया, इसके बाद युवती ने विधायक और उनके भाई पर धमकी देने और विधायक के बेटे पर गंभीर किस्म के आरोप लगाए. हालांकि बाद में कांग्रेस नेत्री मौके से चली गई, लेकिन अब सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो अपलोड किया जो काफी वायरल है
मंच पर जाने से रोका, छेड़छाड़:दरअसल कांग्रेस की जन आक्रोश रैली 23 सितंबर को बड़नगर पहुंची थी यहां बस स्टेण्ड पर सभा में मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने उस समय हंगामा मच गया जब यूथ कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता को मंच पर नहीं जाने दिया गया. कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाए हैं कि “विधायक सहित उनके बेटे और भाई ने मुझे मंच पर जाने से रोका. कार्यक्रम के दौरान में पदाधिकारी होने के नाते मंच पर जा रही थी लेकिन विधायक के बेटे, भाई और उनके समर्थकों ने रोक कर मुझे अपशब्द कहे और वे नीच किस्म की बातें करने लगे इतना ही नहीं विधायक और उनके भाई ने मुझे धमकाया और MLA के बेटे ने मेरे साथ छेड़छाड़ की, मैं परेशान होकर में मंच के पास खड़ी हो गई इसके बाद मैंने जीतू पटवारी से भी इस बात की शिकायत की, आखिर में जीतू पटवारी ने बाद में मुझे मंच पर बुलाया”
रेप केस में गिरफ्तार हो चुका है विधायक का बेटा: कांग्रेस की इसी महिला कार्यकर्ता ने इंदौर में स्थानीय विधायक के पुत्र के खिलाफ 2021 में शादी का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था विधायक का बेटा 6 महीने से तक फरार रहा, इसके बाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी, बाद में अक्टूबर 2021 में वह मक्सी से गिरफ्तार हुआ था फिलहाल विधायक का बेटा जमानत पर बाहर है