पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों को एसपी व कलेक्टर ग्वालियर ने दी विदाई

ग्वालियर/कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह एंव पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों को विदाई दी गई। इस मौके पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात/अपराध) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, सीएसपी इंदरगंज श्री अशोक सिंह जादौन, एसडीओपी अम्बाह श्री रवि भदौरिया, रक्षित निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश मिश्रा पुलिस लाईन ग्वालियर सहित कार्यालयीन स्टाफ एंव सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

आज पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर ग्वालियर एंव पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों से उनके भविष्य के कार्यकलापों के बारे में जाना तथा उनको सेवानिवृत्त उपरांत स्वयं को सामाजिक कार्यो में व्यस्त करने की सलाह दी जिससे अभी तक रही व्यस्तता की दिनचर्या से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर *कलेक्टर ग्वालियर* ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को पुलिस सेवा सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिये बधाई दी, उन्होने कहा कि आप सभी पुलिस सेवा के दौराने काफी व्यस्त रहे होगे अब आप अपना सारा समय अपने परिवार के साथ बितायें। कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर ग्वालियर एंव पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने आज सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, ट्रैवलर बेग भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारियों से उनकी सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यो की जानकारी ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *