आज ग्वालियर पूर्व विधानसभा के वार्ड 27 में सी.सी रोड, एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार जी द्वारा किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी सुरेश गुर्जर जी, रमेश जैन बाबूजी, सुभाष जैन नेताजी, विनोद जैन जी, रामकिशन शर्मा जी, प्रतीक जैन लालू जी, अल्लाहुदीन मंसूरी जी, ब्रिजेश धानुक जी, जसवंत शेजवार जी, जीतू वर्मा जी, रिंकु शाक्य जी, आकाश सोनेवाल जी, अमन लक्षकार जी, एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।